League Cup: नॉटिंघम फॉरेस्ट को 2-0 से हराकर मैनचेस्टर यूनाइटेड कप के फाइनल में पहुंचा

Manchester United
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
नये कोच एरिक टेन हैग की देख रेख में टीम छह साल बाद पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड के सामने न्यूकैसल की चुनौती होगी। यह मुकाबला 26 फरवरी को वेम्बली स्टेडियम में खेला जायेगा

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लीग कप फुटबॉल सेमीफाइनल के दूसरे दौर के मुकाबले में नॉटिंघम फॉरेस्ट को 2-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनायी। टीम ने पहले चरण का मैच 3-0 से जीता था। नये कोच एरिक टेन हैग की देख रेख में टीम छह साल बाद पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड के सामने न्यूकैसल की चुनौती होगी। यह मुकाबला 26 फरवरी को वेम्बली स्टेडियम में खेला जायेगा।

इसे भी पढ़ें: League one: पीएसजी की जीत में मेस्सी का गोल, एमबाप्पे चोटिल

टेन हैग ने टीम के खिताबी मुकाबले में पहुंचने पर कहा, ‘‘ फाइनल में पहुंचना बेशक अच्छा है, लेकिन यह सिर्फ फाइनल में पहुंचने के बारे में नहीं है बल्कि इसे जीतने के बारे में है।’’ स्थानापन्न एंथनी मार्शल ने 73वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया जबकि फ्रेड ने 76वें मिनट में दूसरा गोल किया। दोनों गोल में मार्कस रैशफोर्ड ने सहायक की भूमिका निभाई।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़