कोरोना परीक्षण में कोई NBA खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं, 343 खिलाड़ियों का किया गया था टेस्ट

NBA

पिछली बार 29 जुलाई को परीक्षण नतीजों की घोषणा के बाद 343 खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया और संक्रमण का कोई भी पुष्ट मामला सामने नहीं आया है।

लेक बुएना विस्टा। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने बुधवार को पुष्टि की कि उसके नवीनतम कोरोना वायरस परीक्षण में कोई खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड में बहाल हुए सत्र के दौरान खिलाड़ियों के परीक्षण किए जा रहे हैं और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार किए जाने का फायदा मिल रहा है। पिछली बार 29 जुलाई को परीक्षण नतीजों की घोषणा के बाद 343 खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया और संक्रमण का कोई भी पुष्ट मामला सामने नहीं आया है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के कारण चैम्पियन राफेल नडाल नहीं खेलेंगे अमेरिकी ओपन 

इसका मतलब हुआ कि पिछले महीने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश के बाद से कोई खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया गया है और सभी 343 खिलाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़