बार्सिलोना क्लब पर भड़के लियोनल मेस्सी, जानिए क्या है कारण

दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेस्सी सुआरेज को टीम से हटाने पर बार्सीलोना पर भड़के। गुस्सा जताते हुए लिखा, ‘‘ तुम्हें दूसरी टीम की जर्सी में देखना अजीब होगा और उससे भी ज्यादा अजीब तुम्हारे खिलाफ खेलना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तुम शानदार विदाई के हकदार थे।
बार्सीलोना। दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेस्सी ने साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज को टीम से हटाने पर अपनी फ्रेंचाइजी बार्सीलोना की आलोचना की। अर्जेंटीना के मेस्सी ने सुआरेज के साथ फोटो साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी टीम से विदाई पर दुख और क्लब के खराब बर्ताव पर गुस्सा जताते हुए लिखा, ‘‘ तुम्हें दूसरी टीम की जर्सी में देखना अजीब होगा और उससे भी ज्यादा अजीब तुम्हारे खिलाफ खेलना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तुम शानदार विदाई के हकदार थे।
इसे भी पढ़ें: शतक लगाने वाले केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी को लेकर नहीं थे आश्वस्त, खुद किया खुलासा
तुम क्लब के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हो।’’ इससे पहले बार्सीलोना ने बुधवार को कहा कि उसने एटलेटिको मैड्रिड से उरूग्वे के स्ट्राइकर सुआरेज को ‘ट्रांसफर’ करने का करार किया है जो 60 लाख यूरो (70 लाख डालर) राशि का है। बार्सीलोना के नये कोच रोनल्ड कोएमैन ने कहा था कि सुआरेज की उनकी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं।
अन्य न्यूज़












