मेसी के गोल की बदौलत इंटर मियामी सेमीफाइनल में पहुंचा

 Lionel Messi
प्रतिरूप फोटो
Twitter
Kusum । Aug 12 2023 3:35PM

लियोनल मेसी ने अपने नये क्लब के लिए 86वें मिनट में गोल दागा। पिछले साल अर्जेंटीना को विश्व कप खिताब दिलाने वाले सात बार के ‘बैलन डिओर’मेस्सी का यह अपने नये क्लब के लिए पांच मैचों में आठवां गोल था।

इंटर मियामी ने लीग्स कप क्वार्टरफाइनल में चार्लोट को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें लियोनल मेसी ने अपने नये क्लब के लिए 86वें मिनट में गोल दागा। पिछले साल अर्जेंटीना को विश्व कप खिताब दिलाने वाले सात बार के ‘बैलन डिओर’मेस्सी का यह अपने नये क्लब के लिए पांच मैचों में आठवां गोल था।

इस दौरान मेस्सी ने मियामी के अपने सभी पांच मैचों में गोल किये हैं। जोसेफ मार्टिनेज ने 12वें और रोबर्ट टेलर ने 32वें मिनट में गोल किये। क्लब के लिए एडिल्सन मलांडा ने 78वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। अब सेमीफाइनल में इंटर मियामी का सामना मेक्सिको के क्लब क्वूरेटारो से होगा जिन्होंने फिलेडेल्फिया यूनियन को 2-1 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़