भारत ए की जीत में चमके मनीष पांडे और धवल कुलकर्णी

कप्तान मनीष पांडे के नाबाद शतक और धवल कुलकर्णी के आल राउंड प्रदर्शन से भारत ए ने चतुष्कोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ए पर तीन विकेट से जीत दर्ज की। पांडे ने शानदार तरीके से पारी की अगुवाई की।

टाउन्सविले (आस्ट्रेलिया)। कप्तान मनीष पांडे के नाबाद शतक और धवल कुलकर्णी के आल राउंड प्रदर्शन से भारत ए ने चतुष्कोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ए पर तीन विकेट से जीत दर्ज की। पांडे ने शानदार तरीके से पारी की अगुवाई की, उन्होंने 105 गेंद में नाबाद 100 रन बनाये जिसमें नौ चौके और एक छक्का जड़ा था। भारत ए की टीम 187 रन पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में थी तब कुलकर्णी ने 23 रन की उपयोगी पारी खेली और आठवें विकेट के लिये 47 रन की नाबाद साझेदारी निभायी। पांडे ने स्पिनर आरोन फांगिसो की गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिलायी और इसी प्रक्रिया में अपना शतक भी पूरा किया। कुलकर्णी ने गेंद से भी बेहतर खेल दिखाया, उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट झटके। गेंदबाजी में जयदेव उनादकट और हार्दिक पंड्या ने कुलकर्णी का अच्छा साथ निभाया तथा दो दो विकेट चटकाये। आफ स्पिनर जयंत यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन दोनों इकोनोमिकल रहे।भारतीय पारी की शुरूआत फैज फजल (19) और करूण नायर (17) ने की, दोनों ने नौ ओवर में 41 रन जुटाये। लेकिन दोनों ने चार गेंद के अंदर विकेट गंवा दिये और 10वें ओवर में एंदिले फेहलुकवायो का शिकार बने। भारतीय टीम ने पारी की शुरूआत में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये। मनदीप सिंह चौथे नंबर पर कप्तान के साथ बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन केवल 14 रन ही जोड़ सके। उनके आउट होने के बाद केदार जाधव (26) बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने पांडे के साथ 66 रन की भागीदारी निभायी लेकिन कासिम एडम्स को विकेट गंवा बैठे।

हार्दिक पंड्या ने अच्छी शुरूआत करते हुए 18 रन बनाये लेकिन लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सके। चालीसवें ओवर के बाद भारतीय टीम ने 187 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे। पांडे एक छोर पर डटे थे जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।कप्तान को कुलकर्णी का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया था और भारत को जीत दर्ज करने में मदद की। भारतीय टीम को शुरूआती मैच में आस्ट्रेलिया ए से आठ विकेट से करारी हार मिली थी लेकिन उसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तथा दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर में आठ विकेट पर 230 रन ही बनाने दिये। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे घुटने टेक दिये और चार विकेट गंवाकर केवल 35 रन जुटाये। बाद में थेयुनिस डि ब्रुयन (40), डेविड मिलर (90) और कासिम एडम्स (52) ने दक्षिण अफ्रीकी पारी को मजबूती प्रदान की।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़