मानवी जैन को राष्ट्रीय निशानेबाजी में स्वर्ण

national shooting
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

इस बीच नयी दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में राइफल स्पर्धाओं में तेलंगाना के धनुष श्रीकांत ने पुरुष बधिर 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

मध्य प्रदेश की मानवी जैन ने गुरुवार को यहां एमपी राज्य निशानेबाजी अकादमी रेंज में पिस्टल स्पर्धाओं के लिए 66वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में जूनियर महिला 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा का खिताब जीता।

स्थानीय निशानेबाज मानवी ने 566 अंक के साथ खिताब जीता। दिल्ली की नाम्या कपूर (561) दूसरे स्थान पर रहीं। इस बीच नयी दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में राइफल स्पर्धाओं में तेलंगाना के धनुष श्रीकांत ने पुरुष बधिर 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

वह क्वालीफिकेशन में 626.4 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। दूसरे स्थान पर रहे उत्तराखंड के शौर्य सैनी ने भी मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 625.4 अंक जुटाए। पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में पश्चिम बंगाल के अभिनव साव क्वालीफिकेशन 633.3 अंक के साथ शीर्ष पर रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़