डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन सचिन, कपिल समेत कई पूर्व कप्तानों को किया गया सम्मानित

many-former-captains-including-sachin-kapil-honored-on-the-first-day-of-the-day-night-test
[email protected] । Nov 23 2019 11:30AM

बंगाल क्रिकेट संघ ने बांग्लादेश की तरफ से 2000 में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने वाले क्रिकेटरों को भी आमंत्रित किया था।

कोलकाता। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और कपिल देव सहित पूर्व कप्तानों का भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद शुक्रवार को यहां एक शानदार समारोह में सम्मानित किया गया। जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उनमें तेंदुलकर, कपिल, द्रविड़, चंदू बोर्डे और वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री शामिल थे। 

इसे भी पढ़ें: मानसिक बीमारी से जूझ रही है ये महिला क्रिकेटर, खेल से लिया ब्रेक

बंगाल क्रिकेट संघ ने बांग्लादेश की तरफ से 2000 में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने वाले क्रिकेटरों को भी आमंत्रित किया था। इन खिलाड़ियों में पूर्व टेस्ट कप्तान नैमूर रहमान, मोहम्मद महमुदुल हसन, मेहराब हुसैन, मोहम्मद हबीबुल हुसैन, शहरयार हुसैन, हबीबुल बशर और मोहम्मद अकरम खान इस अवसर पर उपस्थित थे। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, भारत में दम तोड़ रही स्पिन गेंदबाजी की कला

इस अवसर पर कई पूर्व भारतीय क्रिकेट भी उपस्थित थे। इनमें सदगोपन रमेश, सबा करीम, सुनील जोशी, अजित अगरकर, वेंकटेश प्रसाद, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरूद्दीन, के श्रीकांत और फारूख इंजीनियर शामिल थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़