मयंक अग्रवाल की तूफानी पारी, भारत-ए ने इंग्लैंड लायंस को 102 रन से रौंदा

Mayank on fire again as India A beat England Lions
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की तूफानी पारी की बदौलत तीन देशों की ए सीरिज में भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को आज 102 रन से हरा दिया।

लीसेस्टर। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की तूफानी पारी की बदौलत तीन देशों की ए सीरिज में भारत ए ने इंग्लैंड लायंस को आज 102 रन से हरा दिया। मयंक अग्रवाल ने वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ 112 रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी शानदार बल्लेबाजी क्रम को जारी रखते हुए मयंक ने आज भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 112 रन की पारी खेली।

भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर मयंक की पारी की बदौलत 309 रन बनाए । जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम 41.3 ओवरों में 207 रनों पर सिमट गयी। भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 53 रन देकर तीन विकेट चटकाये। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल सबसे अधिक 112 रन बनाए और इंग्लैंड लायंस की तरफ से लियाम डासन ने 38 रन बनाए।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़