मयनेनी और गुणेश्वरन बेंगलुरू ओपन के फाइनल में
भारत के साकेत मयनेनी और प्रजनेश गुणेश्वरन ने शुक्रवार को यहां विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी।
बेंगलुरू। भारत के साकेत मयनेनी और प्रजनेश गुणेश्वरन ने शुक्रवार को यहां विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। मयनेनी ने पहले सेमीफाइनल में कजाखस्तान के अलेक्सांद्र नेदोवयेसोव को तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-4 से पराजित किया और इस तरह से 150,000 डालर इनामी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। गुणेश्वरन ने दूसरे सेमीफाइनल में कनाडा के ब्रैडन शैनर को आसानी से 6-4, 6-1 से शिकस्त दी। विश्व में 213वें नंबर के मयनेनी ने तीसरे सेट में एक समय 5-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार गलतियां की जिससे अलेक्सांद्र को वापसी का मौका मिल गया। कजाखस्तान के खिलाड़ी ने लगातार चार गेम जीते लेकिन मयनेनी आखिर में दसवें गेम में जीत दर्ज करने में सफल रहे।
अन्य न्यूज़