Champions League: मेस्सी की टीम ने युवेंटस को धोया, चेलसी और मैनचेस्टर युनाइटेड भी जीते

Champions League

पेरिस सेंट जर्मेन, बोरूसिया डॉर्टमंड और सेविला ने भी अपने अपने मुकाबले जीते। पेरिस सेंट जर्मेन ने इस्तांबुल बासाकसेहिर को 2 . 0 से हराया। बोरूसिया ने रूस की चैम्पियन जेनिट सेंट पीट्सबर्ग को 2 . 0 से मात दी।

तूरिन (इटली)। लियोनेल मेस्सी की बार्सीलोना ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मुकाबले में युवेंटस को 2 . 0 से हरा दिया लेकिन ना तो इस मैच को देखने के लिये स्टेडियम में दर्शक थे और ना ही युवेंटस टीम के लिये क्रिस्टियानो रोनाल्डो खेले। रोनाल्डो कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस मैच से बाहर रहे। इससे मेस्सी और उनके बीच ग्रुच चरण का मुकाबला नहीं हो सका।

इसे भी पढ़ें: ‘करो या मरो के मुकाबले’ में रॉयल्स का सामना जीत के अश्वमेधी अभियान पर सवार KXIP से

बार्सीलोना के लिये उस्मान डेम्बेले और मेस्सी ने गोल दागे। वहीं मैनचेस्टर युनाइटेड ने लेइपजिग को 5 . 0 से हराया जिसमें मार्कस रैशफोर्ड ने हैट्रिक लगाई। चेलसी ने क्रास्नोडार को रूस में खेले गए मैच में 4 . 0 से मात दी। पेरिस सेंट जर्मेन, बोरूसिया डॉर्टमंड और सेविला ने भी अपने अपने मुकाबले जीते। पेरिस सेंट जर्मेन ने इस्तांबुल बासाकसेहिर को 2 . 0 से हराया। बोरूसिया ने रूस की चैम्पियन जेनिट सेंट पीट्सबर्ग को 2 . 0 से मात दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़