कानूनी मामले के बावजूद मैक्सिको की विश्व कप टीम में मार्केज

Mexico''s Rafael Márquez set for fifth World Cup after drug trafficking denial
[email protected] । May 15 2018 12:23PM

अनुभवी डिफेंडर रफेल मार्केज को अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में चल रही जांच के बावजूद अगले महीने होने वाले विश्व कप फुटबाल के लिये मैक्सिको की 28 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल किया गया है।

मैक्सिको सिटी। अनुभवी डिफेंडर रफेल मार्केज को अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में चल रही जांच के बावजूद अगले महीने होने वाले विश्व कप फुटबाल के लिये मैक्सिको की 28 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल किया गया है। 39 बरस के मार्केज ने फुटबाल से तीन महीने का ब्रेक लिया था। पिछले साल अगस्त में अमेरिकी जांच एजेंसियों ने उन पर मैक्सिको के एक ड्रग तस्करी समूह से जुड़े होने का आरोप लगाया था। 

कोच जुआन कार्लोस ओसोरियो ने कहा, ‘‘मैदान से बाहर के घटनाक्रम से हमें कोई सरोकार नहीं लेकिन वह ऐसा फुटबालर है जो टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकता है।’’ अपना पांचवां विश्व कप खेल रहे मार्केज को डिफेंडर नहीं बल्कि मिडफील्डर के तौर पर रखा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़