टेनिस हाल आफ फेम में शामिल होंगे स्टिच और सुकोवा

Michael Stich, Sukova among Tennis Hall of Fame
[email protected] । Jul 19 2018 1:06PM

पूर्व विंबलडन चैंपियन जर्मनी के माइकल स्टिच और 14 बार की ग्रैंडस्लैम युगल चैम्पियन चेक गणराज्य की हेलेना सुकोवा को शिनवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हाल आफ फेम में शामिल किया जाएगा।

न्यूयार्क। पूर्व विंबलडन चैंपियन जर्मनी के माइकल स्टिच और 14 बार की ग्रैंडस्लैम युगल चैम्पियन चेक गणराज्य की हेलेना सुकोवा को शिनवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हाल आफ फेम में शामिल किया जाएगा। रोड आइलैंड के न्यूपोर्ट में एटीपी हाल आफ फेम क्लासिक में समारोह के दौरान 49 साल के स्टिच और 53 साल की सुकोवा को हाल आफ फेम में शामिल किया जाएगा। स्टिच ने अपना एकमात्र ग्रैंडस्लैम एकल खिताफ 1991 में विंबलडन के रूप में जीता। उन्होंने फाइनल में अपने ही देश के दिग्गज बोरिस बेकर को सीधे सेटों में हराया। वह 1994 अमेरिकी ओपन और 1996 फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे। 

दुनिया के पूर्व दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्टिच ने बेकर के साथ मिलकर 1992 बार्सीलोना ओलंपिक का पुरुष युगल खिताब जीता। वह अमेरिका के जान मैकेनरो के साथ मिलकर 1992 का विंबलडन युगल खिताब जीतने में भी सफल रहे। दूसरी तरफ सुकोवा 68 हफ्तों तक दुनिया की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी रही। उन्होंने नौ ग्रैंडस्लैम महिला युगल और पांच मिश्रित युगल खिताब जीते। उन्होंने चार बार विंबडलडन का महिला युगल और तीन बार मिश्रित युगल खिताब जीता। उन्होंने फ्रेंच ओपन में एक महिला युगल और एक मिश्रित युगल जबकि अमेरिकी ओपन में दो महिला युगल और एक मिश्रित युगल खिताब जीता। वह आस्ट्रेलिया ओपन के दो महिला युगल खिताब भी जीतने में सफल रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़