EPL में बढे कोरोना संक्रमण के मामले, लिवरपूल जीता, चेलसी ने ड्रॉ खेला

ईपीएल में कोरोना संक्रमण के मामले बढे।इस बीच कई टीमों में ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बीच अनेक मैच रोज स्थगित हो रहे हैं। एक सप्ताह में नौ मैच स्थगित हो चुके हैं। लिवरपूल और चेलसी के भी तीन तीन खिलाड़ी संक्रमण के कारण उपलब्ध नहीं थे।
लंदन। लिवरपूल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में न्यूकैसल को 3 . 1 से हरा दिया जबकि चेलसी ने खिलाड़ियों की चोटों से प्रभावित एवर्टन से 1 . 1 से ड्रॉ खेला। लिवरपूल और शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के बीच अब अंतर कम हो गया है।
इसे भी पढ़ें: नेशनल शूटर कोनिका ने किया सुसाइड, सोनू सूद ने लिखा- आज सिर्फ मेरा नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है
वहीं यूरोपीय चैम्पियन चेलसी अब सिटी से चार अंक पीछे है। चेलसी ने पिछले पांच में से महज दो मैच जीते हैं। इस बीच कई टीमों में ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बीच अनेक मैच रोज स्थगित हो रहे हैं। एक सप्ताह में नौ मैच स्थगित हो चुके हैं। लिवरपूल और चेलसी के भी तीन तीन खिलाड़ी संक्रमण के कारण उपलब्ध नहीं थे।
अन्य न्यूज़












