महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई के खिलाड़ी UAE रवाना, मुंबई इंडियंस से लेंगे लोहा

Dhoni

आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा। यूएई में पहला मुकाबला चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच में होने वाला है।

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण के बचे हुए मुकाबलों को खेलने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना हो गए। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा की। जिसमें उन्हें सूटकेस के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा अन्य ट्वीट में सुरेश रैना, राबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर समेत कई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने खिलाड़ियों को IPL में खेलने की मंजूरी दी, अलग-अलग टीमों का चयन किया

आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा। यूएई में पहला मुकाबला चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच में होने वाला है। आपको बता दें कि प्वाइंट टेबल में सीएसके 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

मुंबई इंडियंस ने भी ट्विटर पर अपने खिलाड़ी की तस्वीर साझा की है। दरअसल, मुंबई इंडियंस ने विनय कुमार की फ्लाइट के भीतर की तस्वीर साझा की। बाकी के अन्य खिलाड़ियों के जल्द ही यूएई पहुंचने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने कहा- श्रीलंका सीरीज में IPL का आत्मविश्वास लेकर उतरेंगे युवा 

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आने के बाद मई में टूर्नामेंट को बीच में स्थगित कर दिया गया था। बीसीसीआई ने इसके बाद बाकी मैचों का आयोजन यूएई में कराने का फैसला किया जो इससे पहले आईपीएल 2020 का सफल आयोजन कर चुका था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़