इंडियन सुपर लीगः नार्थईस्ट को हराकर मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगायी

mumbai-city-fc-ekes-out-1-0-win-over-northeast-united-fc
[email protected] । Nov 10 2018 2:17PM

आर्नोल्ड इस्सोको के गोल से मुबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मुकाबले में शुक्रवार को नार्थईस्ट युनाइटेड को उनके घरेलू मैदान पर हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

गुवाहाटी। आर्नोल्ड इस्सोको के गोल से मुबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मुकाबले में शुक्रवार को नार्थईस्ट युनाइटेड को उनके घरेलू मैदान पर हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। यहां के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेले गये मैच में इस्सोको ने चौथे मिनट में पाउलो मचाडो की मदद से इस्सोको ने गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों को गोल करने के मौके मिले लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान पर पहली बार हार का स्वाद चखने वाली नार्थईस्ट की टीम इस हार के लिए खुद जिम्मेदार है जो गोल करने के ज्यादा मौके बनाने के बाद चूक गयी। यह नार्थईस्ट की इस सीजन में पहली हार है। घर में दो मैच ड्रॉ कराने के बाद उसे हार का सामना करना पड़ा। नार्थईस्ट ने अभी तक अपने तीनों मैच घर से बाहर जीते हैं। इस जीत के साथ मुंबई 10 टीमों की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। उसके सात मैचों में चार जीत, एक ड्रॉ और दो हार के साथ 13 अंक हैं। नार्थईस्ट एक स्थान खिसक कर पांचवें स्थान पर आ गई है। उसके छह मैचों में तीन जीत, दो ड्रॉ और एक हार के बाद 11 अंक हैं। मैच की शुरूआत दोनों टीमों ने आक्रमकता के साथ की। मेजबान टीम को मैच के दूसरे मिनट में ही फ्री किक मिली जिसका फायदा उठाने में वो कामयाब नहीं रहीं, लेकिन मुंबई ने हाथ आए मौके को छोड़ा नहीं और चौथे मिनट में ही गोल कर बढ़त ले ली। एक गोल से आगे होने के बाद मुंबई को हालांकि दो येलो कार्ड मिले। नौवें मिनट में लुसियान गोइयान और 15वें मिनट में सेहनाज सिंह को पीला कार्ड मिला।

मैच के 23वें मिनट में नार्थईस्ट के कप्तान और स्टार खिलाड़ी ओग्बेचे के पास गोल करने का बेहतरीन मौका था। रीडीम टिएंग ने उन्हें बाईं तरफ क्रॉस पास दिया जिस पर ओग्बेचे ने हेडर लिया लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट के बेहद पास से बाहर चला गया। पहले हाफ के अंत तक मुंबई के पास एक गोल की बढ़त थी। मेजबान टीम पीछे रहने वाली नहीं थी। उसने कोशिशें जारी रखीं और इस बीच 47वें मिनट में ओग्बेचे ने बाईं तरफ से भागते हुए गोलपोस्ट के सामने जुआन मास्किया को गेंद दी लेकिन शुभाशीष उनके बीच में आ गए। थोड़ी देर बाद मुंबई के साउगोउ भी गोल करने का आसान सा मौका गंवा बैठे। 55वें मिनट में नार्थईस्ट के तीन खिलाड़ी जल्दबाजी में गोल करने का मौका खो बैठे। मैच में वापसी के लिए नार्थईस्ट ने बदलाव किया और 64वें मिनट में रोबर्ट लालथालमुआना को बाहर बुला कीगन पीइरेरा को मैदान पर उतारा। चार मिनट बाद मिटो ग्ररगिक को येलो कार्ड मिला। कीगन ने 72वें मिनट में गोल करने की कोशिश भी की लेकिन वह सीधे गोलकीपर के हाथों में गेंद को खेल बैठे। अंतिम पलों में दोनों टीमों के पास गोल करने के अच्छे और करीबी मौके आए लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों में तालमेल की कमी और सटीक संयोजन की कमी के चलते गोल नहीं हो सका और नार्थईस्ट को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़