चेन्नईयिन को हराकर मुंबई सिटी एफसी सेमीफाइनल में

शीर्ष पर चल रहे मुंबई सिटी एफसी ने गत चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी को 2-0 से हराकर तीन सत्र में पहली बार इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

मुंबई। शीर्ष पर चल रहे मुंबई सिटी एफसी ने गत चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी को 2-0 से हराकर तीन सत्र में पहली बार इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मुंबई के लिए पहले हाफ में मातियास डेफेडेरिको (32 मिनट) जबकि दूसरे हाफ में क्रिस्टियन वादोज (60वें मिनट) ने गोल दागे। 

मुंबई की 13 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 22 अंक हो गए हैं जो उसे प्ले आफ में जगह दिलाने के लिए काफी हैं। चेन्नई की टीम को 12 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा जिससे वह 14 अंक के साथ सातवें स्थान पर है और उसकी क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़