इंडियन वेल्स में नडाल और फेडरर की सबसे प्रभावशाली जीत

nadal-and-federer-most-impressive-win-in-indian-wells

इंडियन वेल्स में तीन बार के विजेता नडाल ने रविवार को सिर्फ 72 मिनट में जेयर्ड डोनाल्डसन को 6-1 6-1 से हराया।

इंडियन वेल्स। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रफेल नडाल ने एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स के तीसरे दौर में जगह बनाई जबकि रोजर फेडरर भी छठे खिताब के अभियान में आगे बढ़ने में सफल रहे। इंडियन वेल्स में तीन बार के विजेता नडाल ने रविवार को सिर्फ 72 मिनट में जेयर्ड डोनाल्डसन को 6-1 6-1 से हराया। वह अगले दौर में अर्जेन्टीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के रोबर्टो कारबरेल्स को 6-3, 6-1 से हराया।

इसे भी पढ़ें: रोजर फेडरर को झटका, तीन पायदान खिसककर शीर्ष पांच से बाहर

फेडरर ने जर्मनी के पीटर गोजोविक के खिलाफ सीधे सेटों में 6-1 7-5 से जीत दर्ज की। गोजोविक ने फेडरर को दूसरे दौर में कड़ी टक्कर दी। फेडरर का सामना अगले दौर में स्विट्₨जरलैंड के स्टेन वावरिंका और हंगरी के 29वें वरीय मार्टन फुकोविच के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। दिन के अन्य मैचों में जापान के केई निशिकोरी ने फ्रांस के एड्रियन मनारिनो को कड़े मुकाबले में 6-4 4-6 7-6 से हराया जबकि पोलैंड के हर्बर्ट हुरकाज ने फ्रांस के लुकास पाउली को 6-2 3-6 6-4 से शिकस्त दी। अगले दौर में निशिकोरी और हर्बर्ट आमने सामने होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़