सिटी ओपन: राफेल नडाल ने पहले दौर के कड़े मुकाबले में अमेरिका के जैक सॉक को हराया

नडाल ने पैर में दर्द के बावजूद वापसी करते हुए जैस सॉक को हराया।नडाल ने काफी गलतियां की लेकिन इसके बावजूद दुनिया के 192वें नंबर के खिलाड़ी सॉक को तीन घंटे से अधिक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 7-6 से हराने में सफल रहे।
वाशिंगटन। लगभग दो महीने के बाद प्रतिस्पर्धा पेश कर रहे स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने बायें पैर में दर्द के बीच सिटी ओपन के पहले दौर के कड़े मुकाबले में अमेरिका के जैक सॉक को हराया।
इसे भी पढ़ें: विनेश क्वार्टर फाइनल में हारी, अंशु भी हार के साथ पदक की दौड़ से बाहर
नडाल ने काफी गलतियां की लेकिन इसके बावजूद दुनिया के 192वें नंबर के खिलाड़ी सॉक को तीन घंटे से अधिक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 7-6 से हराने में सफल रहे। नडाल इस टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे हैं और उन्हें खेलते हुए देखने 7500 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा था।
अन्य न्यूज़












