US Open के सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल, इटली के बेरेटिनी से होगी भिड़ंत

nadal-who-reached-the-semi-finals-of-us-open-will-clash-with-beretini-of-italy
[email protected] । Sep 5 2019 3:53PM

स्पेनिश स्टार राफेल नडाल अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-4 7-5 6-2 से शिकस्त देकर अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे और अब उनका सामना इटली के माटियो बेरेटिनी से होगा। दूसरे वरीय और न्यूयार्क में तीन बार के चैम्पियन नडाल ने पांच फुट सात इंच के श्वार्ट्जमैन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कोशिश में फाइनल में जगह बनाने के लिये 24वें वरीय बेरेटिनी से भिड़ेंगे जिन्होंने फ्रांस के 13वें वरीय गेल मोंफिल्स को तीन घंटे 57 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-2, 3-6, 7-6 से शिकस्त दी।

न्यूयार्क। स्पेनिश स्टार राफेल नडाल अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-4 7-5 6-2 से शिकस्त देकर अमेरिकी ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे और अब उनका सामना इटली के माटियो बेरेटिनी से होगा। दूसरे वरीय और न्यूयार्क में तीन बार के चैम्पियन नडाल ने पांच फुट सात इंच के श्वार्ट्जमैन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कोशिश में फाइनल में जगह बनाने के लिये 24वें वरीय बेरेटिनी से भिड़ेंगे जिन्होंने फ्रांस के 13वें वरीय गेल मोंफिल्स को तीन घंटे 57 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-2, 3-6, 7-6 से शिकस्त दी।

नडाल इस तरह 33वें ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे जिससे वह इतिहास में अंतिम चार में पहुंचने वाले खिलाड़ियों में रोजर फेडरर (45) और नोवाक जोकोविच (36) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। वह न्यूयार्क में आठवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे। अमेरिकी ओपन में दो बार क्वार्टरफाइनल में जगबह बना चुके श्वार्ट्जमैन पर लगातार आठवीं जीत दर्ज करने में नडाल को तीन घंटे लगे और यह मुकाबला गुरूवार तड़के तक चला। नडाल को तीसरे सेट में बांह के लिये उपचार लेना पड़ा लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की चोट से इनकार किया। पिछले साल सेमीफाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ घुटने की चोट के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। आज काफी उमस थी। मुझे कुछ जकड़न हुई और इसका मैंने कुछ उपचार किया। बस इतना ही। 

इसे भी पढ़ें: टेनिस कोर्ट पर एक दूसरे को करते हैं प्रेरित, US ओपन में दिखी इनकी प्रेम कहानी

नडाल ने कहा कि मुझे लगता है, मैं ठीक हूं। कोई बड़ी समस्या नहीं है। अभी थोड़ा थका हूं, लंबा मैच रहा। अब सोऊंगा। लेकिन मुझे सही में लगता है कि मैं फिट हूं। ’’रोम के 23 साल के खिलाड़ी बेरेटिनी बुधवार को 42 साल में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गये। उनसे पहले 1977 में इटली के कोराडो बाराजुट्टी अंतिम चार में पहुंचे थे। बेरेटिनी ने रोमांचक मैच के बाद कहा, ‘‘यह बढ़िया मुकाबला था। मुझे लगता है कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक रहा। मैं सचमुच काफी खुश हूं, नहीं पता कि क्या कहूं। इस तरह बेरेटिनी पुरूष ग्रैंडस्लैम के एकल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इटली के चौथे खिलाड़ी बन गये। उन्होंने मैच के बारे में अंतिम सेट के बारे में बताते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे मैच प्वाइंट मिला और वह इसे हासिल नहीं कर पाया। इस समय मुझे कोई प्वाइंट याद नहीं, सिर्फ मैच प्वाइंट याद है। मुझे अपनी डबल फाल्ट भी याद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़