अमेरिकी ओपन फाइनल में गहमागहमी का ओसाका को खेद नहीं

naomi-osaka-says-no-regrets-over-chaotic-us-open-final
[email protected] । Sep 13 2018 11:34AM

जापान की नाओमी ओसोका ने अमेरिकी ओपन में एतिहासिक जीत के बाद सेरेना विलियम्स की आलोचना करने से इनकार किया जबकि फाइनल में उनकी जीत पर चेयर अंपायर से इस अमेरिकी खिलाड़ी की बहस हावी रही थी।

योकोहामा। जापान की नाओमी ओसोका ने अमेरिकी ओपन में एतिहासिक जीत के बाद सेरेना विलियम्स की आलोचना करने से इनकार किया जबकि फाइनल में उनकी जीत पर चेयर अंपायर से इस अमेरिकी खिलाड़ी की बहस हावी रही थी। बीस साल की ओसोका पिछले सप्ताहांत न्यूयार्क में फाइनल में अपनी आदर्श को 6-2, 6-4 से हराकर ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बनी थी।

जापान की महान टेनिस खिलाड़ी किमिको डेट ने कहा था कि वह निराश थी कि ओसाका जीत दर्ज करने के बाद रोने लगी और अपने गैरवपूर्ण क्षण को सहेज नहीं पाई। लेकिन गुरुवार को जापान लौटने के बाद ओसाका ने कहा कि उनके मन में सेरेना को प्रति कोई नाराजगी नहीं है। नवीनतम विश्व रैंकिंग में 19वें से सातवें स्थान पर पहुंची आसोका ने कहा, ‘मैं दुखी नहीं हूं क्योंकि मुझे इतना भी नहीं पता कि मुझे कैसा महसूस करना चाहिए था।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने दुखी महसूस करने के बारे में सोचा भी है क्योंकि मेरे पास किसी अन्य ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलने का अनुभव ही नहीं है। मैंने सिर्फ सोचा कि मुझे कोई खेद नहीं होना चाहिए। कुल मिलाकर मैं काफी खुश हूं और मुझे पता है कि मैंने काफी कुछ हासिल किया है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़