AFI ने खेल रत्न के लिए नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश

Neeraj Chopra recommended for Khel Ratna Award by AFI
[email protected] । Apr 28 2018 8:32AM

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले युवा एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश की खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिये की है

नयी दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले युवा एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश की खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिये की है जबकि अपने जमाने की दिग्गज एथलीट पीटी ऊषा को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये नामित किया गया है। बीस वर्षीय चोपड़ा के नाम पर जूनियर विश्व रिकार्ड दर्ज है। उन्होंने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में 86–47 मीटर भाला फेंककर सोने का तमगा जीता था।

चोपड़ा के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में चार बार पदक जीतने वाले चक्का फेंक की एथलीट सीमा एंतिल पूनिया और महिला भाला फेंक एथलीट अनुरानी के नाम की सिफारिश भी अर्जुन पुरस्कार के लिये की गयी है। एएफआई ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये दो नामों की सिफारिश की है। इनमें ऊषा के अलावा जूनियर टीम के कोच संजय गार्णिक भी शामिल हैं। बाबी एलोयसिस, कुलदीप सिंह भुल्लर और जटाशंकर के नाम की ध्यानचंद पुरस्कार जबकि टीपी ओसेफ के नाम की सिफारिश लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिये की गयी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़