New York Knicks पर डबल अटैक, स्टार जालेन ब्रन्सन चोटिल और टीम को मिली लगातार चौथी हार

न्यूयॉर्क निक्स की लगातार हार के पीछे कोच माइक ब्राउन ने थकान को एक बड़ा कारण बताया है, जबकि प्रमुख खिलाड़ी जालेन ब्रन्सन चोट और खराब फॉर्म को एक अस्थायी दौर मान रहे हैं। टीम को विश्वास है कि वे इस संघर्ष से उबरकर जल्द ही जीत की राह पर वापसी करेंगे।
इन दिनों न्यूयॉर्क निक्स के लिए हालात कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे हैं और टीम मानो खुद ही मुश्किलें बढ़ा रही है। बता दें स्टार गार्ड जालेन ब्रन्सन ने बताया कि उनका दायां टखना किसी टक्कर में नहीं, बल्कि ड्रिब्लिंग के दौरान खुद ही फिसलने से मुड़ गया था।
ब्रन्सन को यह चोट पिछले हफ्ते सैक्रामेंटो के खिलाफ मुकाबले में लगी थी। संतुलन बिगड़ने के बाद वह कोर्ट पर गिर पड़े और इसके चलते दो मैच नहीं खेल सके। हालांकि वापसी के बाद भी टीम की परेशानी कम नहीं हुई। सोमवार को डलास मैवरिक्स के खिलाफ घरेलू मैच में निक्स पहली ही हाफ में 30 अंकों से पीछे हो गए।
इसी मुकाबले में जोश हार्ट भी एंकल की चोट से उबरकर लौटे थे। उनकी चोट क्रिसमस के दिन क्लीवलैंड के एक खिलाड़ी के पैर पर उतरने से हुई थी, जो ब्रन्सन की चोट से बिल्कुल अलग थी। हार्ट ने इस पर हल्के-फुल्के अंदाज़ में टिप्पणी जरूर की, लेकिन टीम की मौजूदा स्थिति मज़ाक के मूड में नहीं है।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, निक्स को लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम का रिकॉर्ड अब 25 जीत और 18 हार पर पहुंच गया है। यह वही टीम है, जिसने सीजन की शुरुआत 23–9 से की थी और पिछले महीने एनबीए कप भी अपने नाम किया था।
कोच माइक ब्राउन का मानना है कि कप जीतने के बाद लगातार यात्राओं और बढ़ती थकान ने टीम की लय बिगाड़ी है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि लॉकर रूम में किसी की जीतने की भूख कम नहीं हुई है और सभी खिलाड़ी हालात से बाहर निकलने की कोशिश में जुटे हैं।
ब्रन्सन ने भी भरोसा जताया है कि जैसे शरीर की चोट समय के साथ ठीक होती है, वैसे ही टीम का यह खराब दौर भी गुजर जाएगा। उनके मुताबिक, संघर्ष हर टीम के सफर का हिस्सा होता है और उससे बाहर निकलना ही असली चुनौती है, जिसे न्यूयॉर्क निक्स फिलहाल पार करने की कोशिश कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़











