बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा न्यूजीलैंड

new-zealand-will-aim-to-win-series-against-bangladesh

दो साल पहले बांग्लादेश ने वेलिंगटन टेस्ट में टास हारकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 595 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए सभी को हैरान कर दिया था लेकिन टीम ने अंतत: यह मुकाबला सात विकेट से गंवा दिया था।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। विकेट पर काफी घास है जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बांग्लादेश के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को चोटों से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। तमीम इकबाल के खेलने पर अनिश्चितता बनी हुई है जबकि मुशफिकुर रहीम के समय पर फिट होने की संभावना नहीं है।

महमूदुल्लाह ने संकेत दिए हैं कि पहले टेस्ट में स्पिनर मेहदी हसन के महंगे साबित होने और पिच पर घास को देखते हुए वह टीम में बदलाव कर सकते हैं। दो साल पहले बांग्लादेश ने वेलिंगटन टेस्ट में टास हारकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 595 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए सभी को हैरान कर दिया था लेकिन टीम ने अंतत: यह मुकाबला सात विकेट से गंवा दिया था।

इसे भी पढ़ें: मार्टिन गुप्टिल के शतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को रौंदा

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टाम लैथम बेहतरीन फार्म में हैं और मौजूदा घरेलू सत्र में 200 से अधिक के औसत से रन बनाने में सफल रहे हैं जिसमें श्रीलंका के खिलाफ वर्षा से प्रभावित वेलिंगटन टेस्ट में नाबाद 264 रन की पारी भी शामिल है। शुक्रवार सुबह भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है लेकिन बाकी टेस्ट के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़