पी. हरिकृष्णा टाटा स्टील शतरंज में नौंवे स्थान पर रहे

भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा का टाटा स्टील शतरंज में अभियान अंतिम दौर में नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर लोएक वान वेली से हारकर निराशाजनक तरीके से समाप्त हो गया।

विज्क आन जी। भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा का टाटा स्टील शतरंज में अभियान अंतिम दौर में नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर लोएक वान वेली से हारकर निराशाजनक तरीके से समाप्त हो गया। दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी के कुल छह अंक थे और वह आठवें स्थान पर थे लेकिन नीदरलैंड के अनीष गिरी ने उन्हें नौंवे स्थान पर धकेल दिया। इस हार से हरिकृष्णा को 13 दौर के बाद नौंवे स्थान से संतोष करना पड़ा।

काले मोहरों से खेल रहे हरिकृष्णा ने नीदरलैंड के प्रतिद्वंद्वी की बराबरी करने की कोशिश की। लेकिन लोएक अंत में बेहतर साबित हुए और जीत दर्ज करने में सफल रहे। हरिकृष्णा ने मैच के बाद कहा, ‘‘आज का मैच कठिन था। लोएक बहुत बढ़िया खेला और मुझे मौका नहीं दिया।’’ 2770 ईएलओ रेटिंग वाले इस भारतीय ने एक दौर जीता जबकि 10 में ड्रा खेला और दो बाजियां गंवा दी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़