पाकिस्तान के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मंसूर अहमद का 49 साल की उम्र में निधन

Pakistan''s hockey legend Mansoor Ahmed passes away
[email protected] । May 12 2018 8:50PM

पाकिस्तान को विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले हाकी गोलकीपर मंसूर अहमद का लंबे समय तक दिल की बीमारी से जूझने के बाद आज यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया

कराची। पाकिस्तान को विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले हाकी गोलकीपर मंसूर अहमद का लंबे समय तक दिल की बीमारी से जूझने के बाद आज यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया। ओलंपिक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले 49 साल के अहमद पिछले काफी समय से दिल में लगे पेसमेकर और स्टेंट से परेशान थे। उन्होंने हृदय प्रत्यारोपण के लिए भारत से भी संपर्क किया था। 

पाकिस्तान के लिए 388 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस महान खिलाड़ी को 1994 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिये याद किया जाएगा। उन्होंने फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ पेनाल्टी शूट में गोल का बचाव कर पाकिस्तान को विश्व विजेता बनाया था। इसी साल उन्होंने चैम्पियन्स ट्राफी के फाइनल में जर्मनी के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट का बचाव किया था जिससे पाकिस्तान इसका विजेता बना था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़