पाकिस्तान की खेल बिरादरी ने हनीफ को अंतिम विदाई दी

[email protected] । Aug 13 2016 4:44PM

पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटर, खिलाड़ी और चर्चित लोग देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान और महान बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद की अंत्येष्टि में शामिल हुए।

कराची। पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेटर, खिलाड़ी और चर्चित लोग देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान और महान बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद की अंत्येष्टि में शामिल हुए। कइयों ने इस बात पर दुख जताया कि हनीफ को उनके जीवनकाल में वह पहचान नहीं मिली जिसके वह हकदार थे। 81 साल के हनीफ का गत गुरूवार को एक स्थानीय अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से फेफड़े के कैंसर और इससे जुड़ी दूसरी तकलीफों से जूझ रहे थे।

अंत्येष्टि में कई पूर्व क्रिकेट कप्तान- जावेद मियांदाद, वसीम बारी, सईद अनवर एवं मोइन खान, स्क्वैश के महान खिलाड़ी जहांगीर खान, हॉकी ओलंपियन हनीफ खान, इस्लाहुद्दीन सिद्दीकी और समीउल्लाह सहित अन्य शामिल हुए। पूर्व कप्तान के घर के पास हुई अंत्येष्टि के दौरान सरकारी गणमान्य हस्तियां और मंत्री भी मौजूद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़