पाकिस्तान की श्रीलंका पर सात विकेट से जीत

Pakistan win seven wicket against Sri Lanka in Abu Dhabi
श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 18–3 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गयी।

अबुधाबी। तेज गेंदबाज हसन अली की शानदार गेंदबाजी और शोएब मलिक की उपयोगी पारी से पाकिस्तान ने यहां श्रीलंका को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 18–3 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गयी। पाकिस्तान ने 17–2 ओवर में तीन विकेट पर 103 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसकी तरफ से मलिक ने नाबाद 42 रन बनाये जबकि मोहम्मद हफीज ने नाबाद 25 और अहमद शहजाद ने 22 रन का योगदान दिया।

पाकिस्तान की जीत में हालांकि गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभायी। हसन अली ने 23 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि उस्मान खान ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। मोहम्मद हफीज ने दो ओवर में दस रन देकर दो विकेट लिये।बांग्लादेश के चार बल्लेबाज एस समरविक्रमा (23), सीकुगे प्रसन्ना (नाबाद 23), धनुष्का गुणतिलके (18) और अशान प्रियरंजन (12) ही दोहरे अंक में पहुंचे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़