अश्विन और साहा के बीच की भागीदारी मददगार होगी: राहुल

[email protected] । Aug 10 2016 5:08PM

अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रिद्धिमान साहा के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी मैच के परिणाम के लिहाज से अहम साबित हो सकती है।

ग्रोस आइलेट। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अब तक अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रिद्धिमान साहा के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी मैच के परिणाम के लिहाज से अहम साबित हो सकती है। चार मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे हैं। हालांकि तीसरे मैच की पहली पारी में 126 रन पर पांच खिलाड़ियों के आउट होने के बाद अश्विन (नाबाद 75) और साहा (नाबाद 46) ने भारत को संकट से उबार लिया और खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिये थे।

राहुल ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि दोनों बल्लेबाजों ने आज बहुत अधिक अनुशासन भी दिखाया। हम लोग आसानी से 180-200 रन पर सिमट सकते थे लेकिन लड़कों ने काफी अनुशासित बल्लेबाजी की। आर. अश्विन और रिद्धिमान साहा के बीच 108 रन की साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण रही। वे 100 रन निश्चित तौर पर टेस्ट में हमारे लिए सहायक सिद्ध होंगे।’’ पारी की शुरुआत करने वाले राहुल ने तेजतर्रार खेल दिखाया और चेज की गेंद पर ब्रेथवेट के हाथों कैच आउट होने से पहले 65 गेंदों पर 50 रन बनाये। इस बारे में राहुल ने कहा कि शुरआत में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़