फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम के दौरान टेनिस खिलाड़ी को किया अरेस्ट, मैच फिक्सिंग का लगा आरोप

frnech open tennis

फिक्सिंग के संदेह में फ्रेंच ओपन के दौरान खिलाड़ी को गिरफ्तार किया गया।कार्यालय के अनुसार खिलाड़ी को गुरूवार को रात को गिरफ्तार किया गया। उसे सितंबर 2020 में ‘खेल में रिश्वत लेने और संगठित धोखाधड़ी’ करने के आरोपों में गिरफ्त में लिया गया।

पेरिस। पेरिस अभियोजन पक्ष के कार्यालय ने कहा कि पिछले साल मैच फिक्सिंग में शामिल होने के संदेह में एक टेनिस खिलाड़ी को फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम के दौरान गिरफ्तार किया गया है। फ्रांस के अखबार ‘ली पैरिसिएन’ की खबर के अनुसार यह खिलाड़ी रूस की याना सिजिकोवा है।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो के समय के मुताबिक प्रेक्टिस कर रही भारतीय महिला हॉकी टीम

अभियोजक के कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि एक अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी हिरासत में थी लेकिन उसका खुलासा नहीं किया। कार्यालय के अनुसार खिलाड़ी को गुरूवार को रात को गिरफ्तार किया गया। उसे सितंबर 2020 में ‘खेल में रिश्वत लेने और संगठित धोखाधड़ी’ करने के आरोपों में गिरफ्त में लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़