2036 Olympics पर पीएम मोदी का संकल्प, कहा- भारत की तैयारी देख दुनिया होगी हैरान

2036 Olympics
प्रतिरूप फोटो
ANI
Ankit Jaiswal । Jan 4 2026 9:24PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 ओलंपिक की मेज़बानी के लिए भारत की मजबूत दावेदारी की पुष्टि की है, जिसका आधार पिछले एक दशक में फीफा और हॉकी वर्ल्ड कप जैसे 20 से अधिक सफल अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का अनुभव है। वाराणसी में राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप जैसे आयोजन इस दिशा में देश की खेल अवसंरचना को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यह स्पष्ट किया कि भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी के लिए पूरी क्षमता और तैयारी के साथ आगे बढ़ रहा है। वह 72वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे, जो इस समय वाराणसी में आयोजित की जा रही हैं।

बता दें कि अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पिछले एक दशक में भारत द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का उल्लेख किया हैं। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग शहरों में अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप, हॉकी वर्ल्ड कप और बड़े अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट जैसे 20 से अधिक वैश्विक प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वर्ष 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन भी भारत में प्रस्तावित हैं और इसी अनुभव के आधार पर देश 2036 ओलंपिक की मेज़बानी की दिशा में पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा हैं।

गौरतलब है कि 72वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 4 जनवरी से 11 जनवरी तक किया जा रहा हैं, जिसमें देशभर से 58 टीमों के एक हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार, इस प्रतियोगिता में भारतीय वॉलीबॉल की तकनीकी क्षमता, प्रतिस्पर्धात्मक स्तर और खेल भावना का उच्च स्तर देखने को मिलने की उम्मीद हैं।

आयोजन से जुड़े आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वाराणसी जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर में राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन खेल अवसंरचना को मज़बूत करने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम हैं। यह आयोजन वाराणसी की पहचान को केवल धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र तक सीमित न रखते हुए, राष्ट्रीय स्तर के बड़े खेल आयोजनों के एक उभरते केंद्र के रूप में भी स्थापित कर रहा हैं।

कुल मिलाकर, सरकार और खेल संगठनों की यह पहल भारत को वैश्विक खेल मंच पर एक मज़बूत दावेदार के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़