मोदी ने स्वीडन दौरे पर मैरीकोम, साइना की उपलब्धियों की तारीफ की

PM Narendra Modi lauds achievements of Mary Kom, Saina Nehwal during his Sweden visit
[email protected] । Apr 18 2018 6:46PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और विशेष तौर पर मुक्केबाजी एमसी मैरीकोम और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का जिक्र किया।

स्टाकहोम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और विशेष तौर पर मुक्केबाजी एमसी मैरीकोम और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का जिक्र किया। स्टाकहोम यूनिवर्सिटी में मोदी ने कहा कि विश्व मंच पर भारत के दर्जे में इजाफा हुआ है। भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,  ''मैरीकोम और साइना नेहवाल की उपलब्धियों ने हमें गौरवांवित किया है।’’

मैरीकोम आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज बनी जबकि साइना ने महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। मोदी ने कहा कि देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है और सरकार देश की प्रतिष्ठा, आत्म सम्मान के लिए रात-दिन काम कर रही है और 21 वीं सदी में इसे नयी ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने देश में भारतीय समुदाय के योगदान की तारीफ की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़