मुंबई रणजी कोच के पद की दौड़ में पोवार, सामंत और सुंदरम सबसे आगे

Powar, Samant, Sundaram in running for Mumbai Ranji coach job
[email protected] । Jul 11 2018 8:23AM

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) मुंबई रणजी टीम के लिए नये कोच के चयन की खातिर साक्षात्कार लेगी और पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार, विकेटकीपर विनायक सावंत और तेज गेंदबाज प्रदीप सुंदरम इस पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) मुंबई रणजी टीम के लिए नये कोच के चयन की खातिर साक्षात्कार लेगी और पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार, विकेटकीपर विनायक सावंत और तेज गेंदबाज प्रदीप सुंदरम इस पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। एमसीए के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि रणजी और मुंबई की अंडर -19 टीमों के कोच पदों के लिए कल दिन में 11 बजे साक्षात्कार लिए जाएंगे।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा, पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी नंदन फडणीस और प्रदीप गांधे ने भी रणजी टीम के कोच के लिए आवेदन दिए हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि अब तक रात्रा को साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया है। एमसीए के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘पोवार, सावंत और सुंदरम को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।’ अंडर -19 टीम के कोच पद के लिए आवेदन देने वाले लोगों में पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी किरण पोवार शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़