ATP टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचे प्रजनेश और शशिकुमार

prajnesh-gunneswaran-and-sasi-kumar-mukund-enter-last-four-in-atp-tournament

दूसरे वरीय कोरेनटिन मोटेट और गैर वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया के एंड्रयू हैरिस ने भी तीन सेट तक चली चुनौती से पार पाते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया।

 चेन्नई। भारत के शीर्ष वरीय प्रजनेश गुणेश्वरन और 16वीं वरीयता प्राप्त हमवतन खिलाड़ी शशिकुमार मुकुंद ने विपरीत तरीके से जीत दर्ज करते हुए शुक्रवार को एटीपी चेन्नई ओपन चैलेंजर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे वरीय कोरेनटिन मोटेट और गैर वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया के एंड्रयू हैरिस ने भी तीन सेट तक चली चुनौती से पार पाते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया। 

इसे भी पढ़ें : बेंगलुरू ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी कर केरला ब्लास्टर्स से ड्रा खेला

चेन्नई के प्रजनेश ने आस्ट्रेलिया के सातवें वरीय जेम्स डकवर्थ को आसानी से 6-4 6-3 से शिकस्त दी। वहीं शशिकुमार ने चुनौतीपूर्ण क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्रिडन क्लेन को 6-2 3-6 7-6 से पराजित किया। मोटेट ने स्पेन के निकोला कुन की चुनौती समाप्त की और अब सेमीफाइनल में उनका सामना शशिकुमार से होगा। वहीं हैरिस ने स्पेन के पांचवीं वरीयता प्राप्त एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को शिकस्त दी और अब वह अंतिम चार में प्रजनेश से भिड़ेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़