Pro Kabaddi League 2024-25 Full Schedule: 18 अक्टूबर से प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल

पीकेएल के नए सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर को हैदराबाद में होगी। साथ ही इस सीजन के पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस की भिड़ंत बेंगलुरु बुल्स के साथ होगी। इस मैच में घरेलू टीम तेलुगू टाइटंस और उसके स्टार रेडर पवन सहरावत का मुकाबला बेंगलुरु बुल्स के लिए वापसी कर रहे प्रदीप नरवाल से होगा। व
अगले महीने यानी अक्टूबर से प्रो कबड्डी लीग के सीजन 11 का आगाज होने जा रहा है। पीकेएल के नए सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर को हैदराबाद में होगी। साथ ही इस सीजन के पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस की भिड़ंत बेंगलुरु बुल्स के साथ होगी। इस मैच में घरेलू टीम तेलुगू टाइटंस और उसके स्टार रेडर पवन सहरावत का मुकाबला बेंगलुरु बुल्स के लिए वापसी कर रहे प्रदीप नरवाल से होगा।
वहीं पहले दिन दूसरे मुकाबले में यू मुंबा का सामना दबंग दिल्ली केसी के साथ होगा। यू मुंबा के सुनील कुमार को दबंग दिल्ली के नवीन कुमार से भिड़ना होगा जो इस टीम के स्टार रेडरों में से एक हैं।
🚨 𝗣𝗔𝗥𝗧 𝟭 • 𝗣𝗞𝗟 𝗦𝗘𝗔𝗦𝗢𝗡 𝟭𝟭 𝗦𝗖𝗛𝗘𝗗𝗨𝗟𝗘 🚨 pic.twitter.com/MBqFxGCw4r
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 9, 2024
🚨 𝗣𝗔𝗥𝗧 𝟮 • 𝗣𝗞𝗟 𝗦𝗘𝗔𝗦𝗢𝗡 𝟭𝟭 𝗦𝗖𝗛𝗘𝗗𝗨𝗟𝗘 🚨 pic.twitter.com/1xXbbFM0UD
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 9, 2024
🚨 𝗣𝗔𝗥𝗧 𝟯 • 𝗣𝗞𝗟 𝗦𝗘𝗔𝗦𝗢𝗡 𝟭𝟭 𝗦𝗖𝗛𝗘𝗗𝗨𝗟𝗘 🚨 pic.twitter.com/BEFdRfuJuB
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 9, 2024
अन्य न्यूज़












