राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप में पंजाब ने हिमाचल को 1-0 से हराया

punjab-beat-himachal-by-1-0

हरपाल ने यह महत्वपूर्ण गोल 37वें मिनट में पेनल्टी पर किया। यह पंजाब की लगातार दूसरी जीत है।

जम्मू। पंजाब ने हरपाल सिंह के गोल की मदद से संतोष ट्राफी राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप के उत्तर क्षेत्र क्वालीफायर्स में गुरुवार को कटरा में खेले गये मैच में हिमाचल प्रदेश को 1-0 से हराया। हरपाल ने यह महत्वपूर्ण गोल 37वें मिनट में पेनल्टी पर किया। यह पंजाब की लगातार दूसरी जीत है।

इसे भी पढ़े: अक्षय कर्णीवार का शतक, विदर्भ को पहली पारी में बढ़त

दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद हिमाचल ने हालांकि उसे कड़ी टक्कर दी और बड़ी जीत हासिल नहीं करने दी। उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच खेला गया मैच गोलरहित ड्रा छूटा। दिल्ली अपना आखिरी मैच कल उत्तराखंड से खेलेगा जबकि जम्मू कश्मीर का सामना चंडीगढ़ से होगा। ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़