PV Sindhu और Saina Nehwal मैड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में संभालेंगी भारत की कमान

pv sindhu shuttler
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 29 2023 4:01PM

मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2023 के बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधू और साइना नेहवाल भारत की कमान संभालेंगी। भारत के अभियान की शुरुआत भी पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत और समीर वर्मा करेंगे।

मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2023 के बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधू और साइना नेहवाल भारत की कमान संभालेंगी। भारत के अभियान की शुरुआत भी पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत और समीर वर्मा करेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले ही दिन पीवी सिंधू का मुकाबला स्विट्जरलैंड की जेनजीरा स्टेडलमेन से है। ये महिला सिंगल्स मुकाबला है। इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधू रियो 2016 चैंपियन कैरोलिना मारिन के बाद महिला एकल में दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है।

वहीं पहले ही दिन कनाडा की मिशेल ली से भारतीय खिलाड़ी आकर्षी कश्यप भिड़ेंगी। महिलाओं के अलावा पुरुषों के भी मुकाबले इस दिन होने है। पुरुष सिंगल्स में श्रीकांत का मुकाबला थाईलैंड के सिथिकॉम थम्मासिन से होगा। उनके अलावा बी साईं प्रणीत का मुकाबला चेक रिपल्बिक के जन लॉडा से होगा। 

इन मुकाबलों के अलावा समीर वर्मा, आयरलैंड के नहात न्गूयेन के साथ खेलेंगे और प्रियांशु राजावत का मुकाबला डेनमार्क के विक्टर स्वेनसेन से होगा। पुरुष डब्ल्स में भारत के सात्विक साईंराज रनिकी रे़ड्डी और चिराग शेट्टी, जापान के अयातो एंडो और युता ताकेई के साथ खेलेंगे।

हाल ही में टॉप रैंकिंग से बाहर हुई है सिंधु
बता दें कि पिछले सप्ताह स्विस ओपन में महिला एकल खिताब को बचाने में नाकाम रहने के बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) रैंकिंग में दुनिया की शीर्ष 10 स्थान से बाहर हो गईं। सिंधू चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रही। 

वापसी के बाद वह लय हासिल करने में नाकाम रही।  हैदराबाद की 27 वर्षीय खिलाड़ी 60,448 अंकों के साथ दो पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गयी है। पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू की सर्वश्रेष्ठ करियर रैंकिंग दो रही है। वह नवंबर 2016 से शीर्ष 10 में बनी हुई थी। वह पहली बार शीर्ष 10 में अगस्त 2013 में पहुंची थी। पुरुष एकल में एचएस प्रणय विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर कायम हैं। 

वहीं किदांबी श्रीकांत एक पायदान गिरकर 21वें स्थान पर आ गए हैं। लक्ष्य सेन 25वें स्थान पर हैं। स्विस ओपन चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने रैंकिंग में छठे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी 18वें स्थान पर बनी हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़