पीवी सिंधू ने कहा- साइबर ट्रोलिंग का सामना डटकर करना चाहिए

PV Sindhu

पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार सिंधू ने कहा कि इंटरनेट के उपयोग के बढ़ने से साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं, विशेषकर दो साल पहले कोविड-19 महामारी बढ़ने के बाद से। विज्ञप्ति के अनुसार सिंधू ने कहा कि अगर कोई साइबर अपराध का शिकार बनता है

हैदराबाद, शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने शनिवार को कहा कि उन्हें भी ‘साइबर बुलिंग’ और ‘ट्रोलिंग’ का सामना करना पड़ा है लेकिन इसका डटकर सामना करना चाहिए। सिंधू ने तेलंगाना पुलिस की महिला सुरक्षा विंग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसका मकसद महिलाओं और बच्चों में साइबर दुनिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार सिंधू ने कहा कि इंटरनेट के उपयोग के बढ़ने से साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं, विशेषकर दो साल पहले कोविड-19 महामारी बढ़ने के बाद से। विज्ञप्ति के अनुसार सिंधू ने कहा कि अगर कोई साइबर अपराध का शिकार बनता है तो उसे निकटतम पुलिस अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़