भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ: क्विंटन डिकॉक

quinton de kock said Fast bowling attack of India best
[email protected] । May 10 2018 8:36PM

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटकीय बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने आज कहा कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमण में से एक है और इंग्लैंड को अपनी सरजमीं पर उनका सामना करने में काफी मुश्किल आयेगी।

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटकीय बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने आज कहा कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमण में से एक है और इंग्लैंड को अपनी सरजमीं पर उनका सामना करने में काफी मुश्किल आयेगी। भारतीय टीम जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी जिसमें वह तीन मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। 

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये खेलने वाले डिकॉक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह दिलचस्प मुकाबला होगा। मैंने अभी तक जितने भी गेंदबाजों का सामना किया है, उसमें से भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है। उनके गेंदबाज सचमुच शानदार हैं। इसमें भुवी (भुवनेश्वर कुमार), (जसप्रीत) बुमराह, हार्दिक (पंड्या), (मोहम्मद) शमी और इशांत (शर्मा) शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी लगातार अच्छा कर रहे हैं और प्रतिद्वंद्वी टीम इनके खिलाफ जूझेगी। सलामी बल्लेबाज के तौर पर कहूं तो यह काफी कठिन होगा।’’

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी।डिकॉक ने कहा, ‘‘वे (भारतीय टीम) दक्षिण अफ्रीका आये और उन्होंने उछाल का अच्छी तरह सामना किया। यह अब और भविष्य में होता ही रहेगा। वे अब बिलकुल भी भयभीत नहीं होंगे। यहां तक कि मददगार पिचों पर भी उन्होंने काफी अच्छा किया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़