रोजर फेडरर को पछाड़ कर नंबर-1 शीर्ष पर पहुंचे राफेल नडाल

Rafael Nadal returns to number one ahead of Roger Federer before Wimbledon
[email protected] । Jun 25 2018 5:00PM

स्पेन के राफेल नडाल पुरूषों के एटीपी रैंकिंग में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर को पछाड़ कर फिर से शीर्ष पर पहुंच गये हैं। फेडरर को एटीपी हाले ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में हार का खामियाजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान गवां कर चुकाना पड़ा।

पेरिस। स्पेन के राफेल नडाल पुरूषों के एटीपी रैंकिंग में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर को पछाड़ कर फिर से शीर्ष पर पहुंच गये हैं। फेडरर को एटीपी हाले ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में हार का खामियाजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान गवां कर चुकाना पड़ा। क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच कल फाइनल में फेडरर को 7-6 (8/6), 3-6, 6-2 से हराया था। इस हार से फेडरर अपना 99वें खिताब से वंचित रहने के साथ 50 रैंकिंग अंक भी गंवा बैठे।

नडाल ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद रैंकिंग हासिल की थी लेकिन फेडरर ने स्टटगार्ड कप में जीत के साथ फिर से शीर्ष पर आ गये थे। क्वींस क्लब के चैम्पियन मारिन सिलिच एक स्थान के सुधार के साथ पांचवें स्थान पर आ गये है जबकि पूर्व नंबर एक नोवाक जोकोविच पांच स्थानों के सुधार के साथ 17 वें स्थान पर आ गये है। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पिछले सप्ताह कोर्ट से दूर रहने के बाद भी सिमोना हालेप शीर्ष पर बरकरार है। इसमें शीर्ष दस खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़