बारिश, ऐतिहासिक साझेदारी ने श्रीलंका को हार से बचाया

rain-epic-stand-save-sri-lanka-in-new-zealand-test
[email protected] । Dec 19 2018 11:54AM

मेजबान टीम ने जब दूसरी पारी में तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे तब अंपायरों ने मैच ड्रा समाप्त कराने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम इस समय तक न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर से नौ रन पीछे थी।

वेलिंगटन। श्रीलंका ने अंतिम दिन बारिश के बीच बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रा कराया जबकि मेजबान टीम कुसाल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज की ऐतिहासिक साझेदारी को तोड़ने में विफल रही। मेजबान टीम ने जब दूसरी पारी में तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे तब अंपायरों ने मैच ड्रा समाप्त कराने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम इस समय तक न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर से नौ रन पीछे थी।


इसे भी पढ़ेंः मुंबई इंडियन्स के क्रिकेट संचालन निदेशक बने जहीर खान

बारिश के कारण अंतिम दिन सिर्फ 13 ओवर ही गेंदबाजी हो सकी। मेंडिस ने नाबाद 141 जबकि मैथ्यूज ने नाबाद 120 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 274 रन की अटूट साझेदारी की। श्रीलंका की टीम इस साझेदारी और मौसम की बदौलत मैच ड्रा कराने में सफल रही। श्रीलंका ने पहली पारी में 282 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज टाम लैथम की नाबाद 264 रन की पारी की बदौलत 578 रन बनाकर पहली पारी में 296 रन की बढ़त हासिल की थी।

इसे भी पढ़ेंः आईपीएल में चुने जाने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर बने रसिक सलाम दार

श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद मेंडिस और मैथ्यूज ने पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए उसे वापसी दिलाई। श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट 26 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़