संघर्षपूर्ण मुकाबले में हारे रामकुमार, सर्बिया ने भारत पर 1-0 से बनायी बढ़त

ramkumar-suffer-defeats-as-serbia-lead-india-1-0
[email protected] । Sep 15 2018 12:02PM

रामकुमार रामनाथन ने अपनी तरफ से भरसक प्रयास किये लेकिन वह लास्लो दाजरे को डेविस कप में अपना पहला मैच जीतने से नहीं रोक पाये जिससे सर्बिया ने शुक्रवार को विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में भारत पर 1-0 से बढ़त बनायी।

क्रालजेवो। रामकुमार रामनाथन ने अपनी तरफ से भरसक प्रयास किये लेकिन वह लास्लो दाजरे को डेविस कप में अपना पहला मैच जीतने से नहीं रोक पाये जिससे सर्बिया ने शुक्रवार को विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में भारत पर 1-0 से बढ़त बनायी। रामकुमार ने पहले एकल मुकाबले में दाजरे से 6-3 4-6 6-7(2) 2-6 से हारने से पहले कड़ा संघर्ष किया। इंडोर क्ले कोर्ट पर खेला गया यह मुकाबला तीन घंटे 11 मिनट तक चला। विश्व में 86वीं रैंकिंग के दाजरे ने विश्व में 135वीं रैंकिंग के रामकुमार से हारने से पहले डेविस कप में अपने दोनों मैच गंवाये थे। 

अब भारत को वापसी दिलाने का जिम्मा प्रजनेश गुणेश्वरन पर होगा जो विश्व में 56वें नंबर के दुसान लाजोविच से भिड़ेंगे। रामकुमार ने पहले सेट के छठे गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर यह सेट अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ी के रिटर्न शानदार थे और उन्होंने जल्द ही 5-2 से बढ़त हासिल कर ली। दाजरे ने नौवें गेम में बैकहैंड बाहर मारा जिससे रामकुमार ने मैच में 1-0 से बढ़त बनायी। रामकुमार दूसरे सेट में कई बार नेट पर आये और उन्होंने कुछ अंक भी जीते। दाजरे ने हालांकि गलतियां कम की और फिर 3-2 की बढ़त बना ली। 

रामकुमार 4-5 के स्कोर पर सर्विस कर रहे लेकिन उनका बैकहैंड नेट पर लग गया जिससे दाजरे को दो सेट प्वाइंट मिले। ऐसे मौके पर रामकुमार को अच्छी सर्विस करने की जरूरत थी लेकिन वह डबल फाल्ट कर बैठे। तीसरे सेट के शुरू में रामनाथन 0-2 से पीछे हो गये लेकिन अगले गेम में दाजरे की गलतियों का फायदा उठाकर उन्होंने वापसी की और यह सेट टाईब्रेकर तक खिंचा। दाजरे ने टाईब्रेकर में आसानी से 7-2 से जीत दर्ज की। रामकुमार के पास चौथे सेट में दो बार दाजरे की सर्विस तोड़ने का मौका था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये। लेकिन जब सर्बियाई खिलाड़ी को ऐसे मौके मिले तो उन्होंने उन्हें भुनाने में कसर नहीं छोड़ी तथा रामकुमार की सर्विस तोड़कर 4-2 से बढ़त बनायी। इसके बाद दाजरे ने आसानी से यह सेट और मैच अपने नाम किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़