आई लीग फुटबॉल में रीयाल कश्मीर ने चर्चिल ब्रदर्स को 1-0 हराया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 29 2022 9:58AM
रीयाल कश्मीर ने आई लीग फुटबॉल में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए चर्चिल ब्रदर्स को 1 . 0 से हरा दिया। कश्मीर के लिये 76वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी इब्राहिम नुरूद्दीन ने हेडर पर गोल किया। आई लीग में मेजबान की चर्चिल ब्रदर्स पर यह पहली जीत है
रीयाल कश्मीर ने आई लीग फुटबॉल में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए चर्चिल ब्रदर्स को 1 . 0 से हरा दिया। कश्मीर के लिये 76वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी इब्राहिम नुरूद्दीन ने हेडर पर गोल किया। आई लीग में मेजबान की चर्चिल ब्रदर्स पर यह पहली जीत है।
इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup: स्विटजरलैंड को 1-0 से हराकर ब्राजील विश्व कप अंतिम 16 में
रीयाल कश्मीर चार मैचों में दस अंक लेकर शीर्ष पर हैं जबकि चर्चिल चार मैचों में एक ही अंक हासिल कर सका है। पंचकूला में एक अन्य मैच में पंजाब एफसी ने आइजोल एफसी को 2 . 1 से हराया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़