Rio Open 2023: 19 वर्षीय अल्कारेज ने फोगनिनी को हराया, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

carlos alcaraz
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
अनुभवी फैबियो फोगनिनी के खिलाफ कार्लोस अल्काराज का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ नहीं रहा। हालांकि रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। गत चैम्पियन कार्लोस अल्काराज ने गुरूवार को इटली के 35 साल के खिलाड़ी की चुनौती से उबरते हुए दो घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की।

रियो डी जिनेरियो। गत चैम्पियन कार्लोस अल्काराज रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अनुभवी फैबियो फोगनिनी के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सके लेकिन क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। शीर्ष वरीय अल्काराज ने गुरूवार को इटली के 35 साल के खिलाड़ी की चुनौती से उबरते हुए दो घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की।

अमेरिकी ओपन चैम्पियन का सामना अब सर्बियाई खिलाड़ियों लास्लो जेरे और दुसान लाजोविच के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। स्पेन के 19 वर्षीय अल्काराज चोट के कारण चार महीनों तक बाहर रहने के बाद वापसी में यहां अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे हैं। उन्होंने पिछले रविवार को अर्जेंटीना ओपन खिताब जीता था।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़