एशियाई खेलों में भारत को कड़ी टक्कर दे सकता है ईरान: रिशांक देवडिगा

Rishank Devadiga believes Iran can give tough competition to India in Asiad kabaddi event
[email protected] । Jul 9 2018 6:02PM

भारतीय कबड्डी टीम के स्टार रेडर रिशांक देवडिगा के मुताबिक आगामी एशियाई खेलों में ईरान की टीम मौजूदा चैम्पियन भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है।

मुंबई। भारतीय कबड्डी टीम के स्टार रेडर रिशांक देवडिगा के मुताबिक आगामी एशियाई खेलों में ईरान की टीम मौजूदा चैम्पियन भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। रिशांक को लगता है कि बांग्लादेश, श्रीलंका और दक्षिण कोरिया की टीमें भी भारत के प्रभुत्व वाले इस खेल में कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।

रिशांक ने कहा, ‘एशियाई खेलों में सभी टीमें पूरी तैयारी के साथ आती है। आप दुबई मास्टर्स में प्रदर्शन के आधार पर टीम को नहीं आंक सकते हैं क्योंकि ईरान ने वहां अपनी जूनियर टीम को भेजा था लेकिन एशियाई खेलों में उनकी मुख्य टीम खेलेगी।’

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम भी मजबूत है। यहां तक कि कोरिया के पास भी शानदार टीम है। ये ऐसी टीमें है तो हमें कड़ी टक्कर दे सकतीं हैं। उन्होंने कहा कि ये इन खेलों में विश्लेषण और तैयारी के साथ आऐंगी लेकिन इनमें ईरान की टीम सबसे मजबूत है। एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया में 18 अगस्त से दो सितंबर तक होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़