कंबोडिया की खिलाड़ी को मात देकर रितु फोगाट ने जीता लगातार तीसरा MMA खिताब

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2020 11:28AM
रितु फोगाट ने लगातार तीसरा एमएमए खिताब जीता है।छब्बीस साल की भारतीय खिलाड़ी ने तकनीकी नॉकआउट के आधार पर कंबोडिया की नाउ स्रे पोव को दूसरे दौर में ही हरा दिया। रितु ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस जीत के साथ एमएमए करियर में हैट्रिक के साथ मैं काफी रोमांचित महसूस कर रही हूं।
नयी दिल्ली। पहवान से मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) फाइटर बनी भारत की रितु फोगाट ने शुक्रवार को सिंगापुर में अपना लगातार तीसरा एमएमए चैंपियनशिप खिताब जीता।
इसे भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी-वहाब रियाज की गेंदबाजी से पाक ने जिंबाब्वे को 26 रनों से हराया
छब्बीस साल की भारतीय खिलाड़ी ने तकनीकी नॉकआउट के आधार पर कंबोडिया की नाउ स्रे पोव को दूसरे दौर में ही हरा दिया। रितु ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस जीत के साथ एमएमए करियर में हैट्रिक के साथ मैं काफी रोमांचित महसूस कर रही हूं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़