इस भारतीय खिलाड़ी को अपना फेवरेट मानते है दक्षिण अफ्रीका के एश्टोन एगर

rockstar-jadeja-is-my-favourite-cricketer-ashton-agar
[email protected] । Feb 22 2020 12:32PM

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में हैट्रिक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले एश्टोन एगर ने ‘रॉकस्टार’ रविंद्र जडेजा को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया और कहा कि स्पिन गेंदबाजी के बारे में उससे बातचीत करके मुझे काफी प्रेरणा मिली।’’

मेलबर्न। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में हैट्रिक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले एश्टोन एगर ने ‘रॉकस्टार’ रविंद्र जडेजा को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि इस भारतीय हरफनमौला से बातचीत का उन्हें काफी फायदा मिला। 

इसे भी पढ़ें: एगर की हैट्रिक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 में हराया

एगर ने बताया कि पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर जडेजा से मिली सलाह उनके काफी काम आई। 

उन्होंने कहा ,‘‘भारत के खिलाफ श्रृंखला के बाद मैने रविंद्र जडेजा से काफी बात की। स्पिन गेंदबाजी के बारे में उससे बातचीत करके मुझे काफी प्रेरणा मिली।’’

इसे भी पढ़ें: कोहली टी20 रैंकिंग में 10वें स्थान पर खिसके, टॉप 10 से बाहर हुए रोहित शर्मा

उन्होंने कहा ,‘‘ वह दुनिया भर में मेरा सबसे पसंदीदा क्रिकेटर है।मैं उसकी तरह खेलना चाहता हूं। वह पूरा रॉकस्टार है । उसे खेलते देखने भर से मेरे भीतर आत्मविश्वास आ जाता है। बल्लेबाजी में उसका रवैया काफी सकारात्मक रहता है और वह मैदान पर उसी सकारात्मकता को लेकर उतरता है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़