Leonel Messi के साथ ये दो दिग्गज भी आएंगे भारत दौरे पर, बिखेरेंगे फुटबॉल का जादू

rodrigo de paul  suarez and lionel messi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 12 2025 7:13PM

लियोनल मेसी के बहुप्रतीक्षित भारत दौरे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, अर्जेंटीना के वर्ल्ड विजेता मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज अब इस दौरे का हिस्सा होंगे। इससे भारतीय फैंस में उत्साह और बढ़ गया है क्योंकि ये तीनों दिग्गज एक साथ भारतीय मैदानों पर अपनी काबिलियत का जादू बिखेरेंगे।

दुनिया के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी के बहुप्रतीक्षित भारत दौरे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, अर्जेंटीना के वर्ल्ड विजेता मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज अब इस दौरे का हिस्सा होंगे। इससे भारतीय फैंस में उत्साह और बढ़ गया है क्योंकि ये तीनों दिग्गज एक साथ भारतीय मैदानों पर अपनी काबिलियत का जादू बिखेरेंगे। 

आयोजक सतद्रु दत्ता ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, गेम सेट मैच!अब सब कुछ तय हो गया है। अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता सुपरस्टार रोड्रिगो डी पॉल और उरुग्वे के दिग्गज लुइस सुआरेज भी मेसी के साथ भारत दौरे पर आएंगे।

बता दें कि, डी पॉल, जो अर्जेंटीना की 2022 फीफा वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे मैदान के अंदर और बाहर मेसी के सबसे भरोसेमंद साथी माने जाते हैं। वहीं, लुइस सुआरेज, जो वर्तमान में स्पेनिश लीग ला  लीगा में एटलेटिको मैड्रिड के लिए खेल रहे हैं, अपनी पीढ़ी के सबसे खतरनाक स्ट्राइकरों में से एक हैं। सुआरेज ने अपने करियर में 500 से अधिक गोल दागे हैं और बार्सिलोना व लिवरपूल के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए हैं। 

बर्सिलोना के दौर में सुआरेज, मेसी और नेमार की तिकड़ी फुटबॉल इतिहास की सबसे घातक साझेदारियों में गिनी जाती है। इस दौरान उन्होंने क्लब को चार ला लीगा खिताब और 2015 की UEFA चैंपियंस लीग जिताई थी। मेसी पहले ही भारत दौरे की पुष्टि कर चुके हैं और उन्होंने इसे फुटबॉल के प्रति जुनूनी राष्ट्र को फिर से देखने का सम्मान बताया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़