पूर्व भारतीय हॉकी कोच रोलेन्ट ओल्टमैंस पाकिस्तान के कोच बने

Roelant Oltmans Confirms Appointment as Pakistan Coach
[email protected] । Mar 7 2018 7:12PM

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच रोलेन्ट ओल्टमैंस को पाकिस्तान पुरूष हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया जिसकी घोषणा खुद ओल्टमैंस ने की। ओल्टमैंस के मुताबिक उनका कार्यकाल ढाई साल का होगा।

नयी दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच रोलेन्ट ओल्टमैंस को पाकिस्तान पुरूष हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया जिसकी घोषणा खुद ओल्टमैंस ने की। ओल्टमैंस के मुताबिक उनका कार्यकाल ढाई साल का होगा। ओल्टमैंस भारतीय हाकी टीम के साथ चार साल के लिए जुड़़े थे। वह पहले टीम के हाई परफोर्मेंस निदेशक थे और फिर 2015 से सितंबर 2017 तक टीम के मुख्य कोच रहे, जहां से उन्हें अचानक हटा दिया गया था। ओल्टमैंस ने ट्वीट कर अपने नियुक्ति की जानकारी दी। हालांकि पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन( पीएचएफ) ने अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

ओल्टमैंस ने कहा, ''आज मैं पीएचएफ के साथ कोच के रूप में ढाई साल के कार्यकाल की समझौते की पुष्टि करता हूं।'' ओल्टमैंस दूसरी बार पाकिस्तान टीम के कोच बने है। इससे पहले वह 2003-04 में एथेंस ओलंपिक तक टीम के कोच थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़