रोजर फेडरर ने जीता आस्ट्रेलियन ओपन खिताब

Roger Federer wins Australian Open title
[email protected] । Jan 28 2018 5:54PM

मेलस्विस स्टार रोजर फेडरर ने यहां फाइनल में मारिन सिलिच को 6-2, 6-7, 6-3, 3-6, 6-1 से हराकर आस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपनी झोली में डाला। गत चैम्पियन फेडरर की यह 20वीं ग्रैंडस्लैम ट्राफी है।

मेलबर्न। मेलस्विस स्टार रोजर फेडरर ने यहां फाइनल में मारिन सिलिच को 6-2, 6-7, 6-3, 3-6, 6-1 से हराकर आस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपनी झोली में डाला। गत चैम्पियन फेडरर की यह 20वीं ग्रैंडस्लैम ट्राफी है।

रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल मुकाबले में पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी फेडरर ने सिलिच को पांच सेटों तक चले कांटे के मैच में मात दी। अपना छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के लिए फेडरर को तीन घंटे तीन मिनट का समय लगा।

अपना 30वां ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलने वाले फेडरर इस तरह नोवाक जोकोविच और आस्ट्रेलिया के महान रॉय इमर्सन के साथ सबसे ज्यादा आस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये। 

इस तरह उनका मेलबर्न में जीत-हार का रिकार्ड 94-13 हो गया है। उनका ग्रैंडस्लैम में यह रिकार्ड 332-52 है। टूर्नामेंट की ‘हीट पालिसी (तापमान संबंधित नीति)’ के अंतर्गत छत को ढक दिया गया क्योंकि शाम का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था।

फेडरर ने छह महीने चोटिल होने के बाद पिछले साल वापसी शुरू की जिसके बाद उनका सफर शानदार चल रहा है। चार वर्षों तक वह कोई मेजर खिताब अपनी झोली में नहीं डाल सके थे लेकिन अब उन्होंने पिछले पांच ग्रैंडस्लैम से तीन में जीत दर्ज की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़