विंडीज सीरीज में रोहित शर्मा तोड़ेंगे क्रिस गेल का ये शानदार रिकॉर्ड

rohit-sharma-just-four-sixes-away-from-breaking-chris-gayles-record
[email protected] । Aug 2 2019 5:51PM

रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 32.37 की औसत से 2331 रन बनाये है जिसमें चार शतक और 16 अर्धशतक शामिल है।

लॉडेरहिल। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में अगर चार छक्के लगाते हैं तो वह इस प्रारूप में सर्वाधिक छक्के लगाने का क्रिस गेल का रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित के नाम 94 टी20 मैचों में 102 छक्के है जबकि वेस्टइंडीज के दिग्गज गेल ने महज 58 मुकाबलों में 105 छक्के लगाये हैं। इस सूची में गेल के बाद दूसरे स्थान पर न्यूलीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है जिन्होंने 76 मैचों में 103 छक्के लगाये है। रोहित के बाद गेल का रिकार्ड तोड़ना का मौका होगा क्योंकि गेल तीन मैचों की इस टी20 श्रृंखला का हिस्सा नहीं है। वह हालांकि एकदिवसीय श्रृंखला में खेलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: कोहली से मतभेद की खबरों के बीच रोहित शर्मा ने किया ट्वीट, कही दिल छू लेने वाली बात

रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 32.37 की औसत से 2331 रन बनाये है जिसमें चार शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। राहित इस श्रृंखला में विश्व कप की लय को बरकरार रखना चाहेंगे जिन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रिकार्ड पांच शतकीय पारियां खेली थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़